Khabar Cinema

अखबार के रीडर से ज्यादा तो हमारे फॉलोअर हैं: सोनाक्षी सिन्हा

इंडस्ट्री में 4 साल में मिली सफलता ने सोनाक्षी को काफी कॉन्फिडेंट बना दिया है। उन्हें जो बुरा लगता है, उस पर बेबाकी से रिऐक्ट करती हैं। वह केआरके के ट्वीट पर थप्पड़ जमाने की बात कहने से भी नहीं चूकतीं। अजय देवगन के साथ अपनी नई फिल्म 'ऐक्शन जैक्सन' के अलावा अर्जुन कपूर के साथ 'तेवर' और रजनीकांत के साथ 'लिंगा' भी उनकी झोली में हैं। उनसे एक खास बातचीत:

सोनाक्षी आप नए हेयर कट और नए अवतार में नजर आ रही हैं। 'हॉलिडे' के बाद लगता है कि आपने काफी वजन कम किया है? शायद मेरा वजन कम हुआ होगा। मैं अपने रूटीन को चेंज करती रहती हूं। आप पिछली बार जब मुझे 'हॉलिडे ' के वक्त मिलीं थीं, तो मैं उस दौरान जबर्दस्त वेट ट्रेनिंग कर रही थी। अभी एक महीने पहले मैंने योगा शुरू किया है। हफ्ते में 3 बार एक घंटा योगा जरूर करती हूं। साथ में अपनी कार्डियो एक्सरसाइज में भी लगी रहती हूं। मैं अलग-अलग चीजें करके अपनी बॉडी को शॉक ट्रीटमेंट देती रहती हूं। बस खाने-पीने पर मेरा बस नहीं चलता (जोर से हंस देती हैं)। आप फूड रूटीन के बारे में मुझसे 4 साल बाद भी पूछेंगी, तो वही रहने वाला है।

आपकी नई फिल्म 'ऐक्शन जैक्सन' का शीर्षक बड़ा टंग ट्विस्टर लग रहा है। क्या खास है इस फिल्म में? जैसा कि नाम से जाहिर है कि यह एक ऐक्शन और डांस से भरपूर प्रभुदेवा स्टाइल की एंटरटेनिंग फिल्म है, जो मास को भाएगी। प्रभु सर जब मेरे पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए तो मुझे कहानी बहुत अच्छी लगी और यह सोचकर बहुत अच्छा लगा कि मुझे पहली बार आउट एंड आउट कॉमिडी रोल करने का मौका मिल रहा है। हालांकि, मैंने इससे पहले भी थोड़ी-बहुत कॉमिडी की है लेकिन इसमें मैं पूरी तरह से कॉमिडी के रंग में रंगी नजर आऊंगी। मुझे बहुत मजा आया।
 
 
करियर के इस मुकाम पर कई सोलो हिट्स देने के बाद आपने 3 हिरोइन वाली 'ऐक्शन जैक्सन' में काम करना क्यों स्वीकार किया? मुझे लगता है कि अब तक तो मैंने यहां अपना इतना नाम बना लिया है कि मुझे इन चीजों को लेकर इनसिक्यॉरिटी नहीं होनी चाहिए। पहली बार मैं मल्टीस्टारकास्ट वाली फिल्म कर रही हूं और अब तक मैंने जितनी भी फिल्में कीं, सोलो ही कीं। देखिए मुझे किरदार बहुत अच्छा लगा। अब मैं इस वजह से ना नहीं करना चाहती थी कि इसमें और भी 2 हिरोइनें हैं। मैं इतनी इनसिक्यॉर नहीं हूं। मैंने अपनी जगह बना ली है। फिल्म में दूसरी हिरोइनों के बारे में मैंने इतना ज्यादा नहीं सोचा।

दीपिका और परिणीति के बाद आपके द्वारा मीडिया के सामने अपने वेट इशू को लेकर स्टैंड लेने के पीछे क्या यह कारण है कि आप अपने फैन्स के सामने अपनी इमेज क्लियर रखना चाहती हैं? आज मीडिया का इतना ज्यादा एक्सपोजर होने के बाद हम कलाकरों को कई चीजों से गुजरना पड़ता है। पहले के आर्टिस्ट इन चीजों का सामना नहीं करते थे, क्योंकि तब गिना-चुना मीडिया था। आज तो सोशल नेटवर्किंग साइट्स, न्यूज चैनल्स और मीडिया की बाढ़ आई हुई है। इनके कारण कहीं न कहीं, कोई न कोई तो कुछ बोल ही देता है। मुझे नहीं लगता कि हमें अब चुप रहने की जरूरत है। आधे न्यूज पेपर्स की सर्कुलेशन से ज्यादा तो हमारे ट्विटर के फॉलोअर्स हैं। तो हम क्यों किसी की अनाप-शनाप बात सुनें?

अपने बारे में आपने अब तक सबसे ज्यादा अजीबो-गरीब खबर क्या सुनी है? एक बहुत ही वियर्ड खबर सुनी थी मैंने। मैं 'सन ऑफ सरदार' की शूटिंग कर रही थी चंडीगढ़ में और अखबार में खबर आ गई कि मैं सलून में थी और बीएमसी वालों ने आकर उस सलून को डिमॉलिश कर दिया था। मुझे समझ में नहीं आया कि ऐसी फनी खबर कहां से आई और किसी ने उसे क्यों छाप दिया। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। हम तो मजे से शूटिंग कर रहे थे।

केआरके (कमाल राशिद खान) के ट्विटर मुद्दे पर भी आप खुलकर सामने आईं? अरे! (आइब्रो रेज करते हुए) ट्विटर पर बदतमीजी की भी हद होती है। आप किसी के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते। मुझे उस वक्त लगा कि इसके खिलाफ मुझे बोलना चाहिए और मैंने कह दिया। इसके आगे मैं और कुछ नहीं कहना चाहती। मैं ऐसे इंसान को ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहती। मैंने तो 4 थप्पड़ बोले थे, पर जितने मुझे रीट्वीट मिले हैं, उसे आप 4 थप्पड़ों से मल्टिप्लाई कर दीजिए।

लेकिन अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार ने उनकी वेबसाइट लॉन्च पर जाकर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि केआरके जो भी कहते हैं, दिल से कहते हैं? इस बारे में मैं कुछ भी नहीं कह सकती। जिनका उनसे पर्सनल इक्वेशन है, तो यह बात तो आप उन्हीं से पूछें। वह ही जवाब दे पाएंगे। कभी कभी किसी के साथ पर्सनल इक्वेशन होता है। उसमें क्या कर सकते हैं?

करियर के इस मोड़ पर अजय देवगन (ऐक्शन जैक्सन), अर्जुन कपूर (तेवर) के साथ रजनीकांत (लिंगा) जैसे स्टार्स के साथ काम करना तो आपके लिए ड्रीम डेस्टिनेशन जैसा होगा? बिल्कुल। सभी जानते हैं कि रजनी सर कितने सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। लोग उन्हें भगवान मानते हैं। उनके साथ काम करने पर लगा कि वह कितने नम्र और सॉफ्ट हैं? उनके साथ करना बहुत ही शानदार था। वह सेट पर मेरे लिए बहुत ही मददगार साबित हुए। मुझे तो तमिल जरा भी नहीं आती थी। उन्होंने भाषा के मामले में भी मेरी बहुत मदद की। वह शूटिंग के दौरान मुझे बताते थे कि कहां पर क्या एक्सप्रेशन आएगा? कहां मुझे अपनी आइब्रो उठानी है और कहां पलकें झुकानी हैं।

इंडस्ट्री में 4 साल बीत जाने के बाद क्या अब भी आपकी मॉम को आपकी फिक्र करनी पड़ती है? मुझे लगता है कि वह तो कभी भी नहीं बदलने वाला। अभी भी उन्हें फिक्र रहती है कि मैंने खाया या नहीं। मेरी नींद पूरी हो पाई या नहीं। वह मेरी पल-पल की खबर लेती रहती हैं। मुझे भी जब लो फील होता है, उन्हीं से बात करके सुकून मिलता है। अभी उस दिन मुझे बहुत सर्दी हो रही थी और हल्का-सा बुखार भी। लेकिन जब मॉम से बात की, तो थोड़ा अच्छा महसूस हुआ। सभी मॉम्स के पास जादू होता है।